In the game of cricket, controversies are something that are bound to happen due to the numerous rules of the games. Even some dismissals in cricket become a matter of controversies sometimes as even umpires are confused over the decision. Sometimes, on-field umpires consult the third umpire and even the latter commits a mistake in making a decision. Here we take a look at 5 controversial dismissals in the Indian Premier League so far.
आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है. इस सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला है. आईपीएल का फाइनल 29 मई को होने वाला है, अबतक मुंबई ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया है. आईपीएल टूर्नामेंट में जहां फैन्स को बल्लेबाजों द्वारा चौके और छक्के की बरसात देखने को मिलती है तो वहीं कुछ ऐसे भी विवाद भी सामने आते हैं जो हैरान करने वाले होते हैं. आईपीएल में अंपायर के कुछ फैसले भी विवाद करने वाले रहे हैं. ऐसे में जामते हैं ऐसे विवादस्पद आउट के फैसले जिसने फैन्स को हैरान कर दिया था।
#IPL2021 #Controversialout #Dhoni